ऐसे बनाएं क्रिएटिव रेज्यूमे


जब आप पहली बार रेज्यूमे तैयार करते हैं, तो यह आसान नहीं होता है, क्योंकि आपको पता नहीं होता है कि कौन-सी चीज रिक्रूटर को आकर्षित करेगी। कुछ कस को विजुअल रेज्यूमे पसंद होता कुछ को वीडियो। वैसे, आजकल रेज्यूमे भी कई तरह से बनाए जाने लगे हैं। ऐसी स्थिति में वेब-बेस्ड एप्लिकेशंस और साइट्स की मदद ले सकते हैं, जो क्रिएटिव रेज्यूमे, विजुअल रेज्यूमे वीडियो रेज्यूमे आदि तैयार करने में आपकी मदद करेगा रिप्रजेंट-क्रिएटिव रेज्यूमे: अगर आप चाहते हैं कि रेज्यूमे वेब-पेज की तरह फंक्शन करने वाला क्रिएटिव हो, तो फिर वेब दूल रिप्रजेंट की मदद ले सकते हैं। इसकी मदद से क्रिएटिव डिजाइन वाली रेज्यूमे तैयार किया जा सकता है। यहां अपने प्रोफेशनल एक्सपीरियंस को हाइलाइट करने के साथ-साथ सोशल नेटवर्क्स और ऑनलाइन पोर्टफोलियो के लिंक करने की सुविधा भी दी गई है। इस प्लेटफॉर्म के साथ अच्छी बात यह है कि दूसरे ऑनलाइन रेज्यूमे बिल्डर दूसरे ऑनलाइन रेज्यूमे बिल्डर की तुलना में यहां पर बेसिक्स पर ज्यादा फोकस किया गया है। रेज्यूमे में कोई बदलाव चाहते हैं, तो वह आसान है। इसे अपने हिसाब से कभी भी एडिट किया जा सकता है। रेज्यूमे तैयार करने के लिए आपको यहां पर पहले साइनअप करना होगा।


https://represent.io

विसमे-इंफोग्राफिक रेज्यूमे :
इंफोग्राफिक के जरिए कम शब्दों में अधिक बातें कही जा सकती हैं। आजकल इंफोग्राफिक के इस्तेमाल से बने रेज्यूमे भी रिक्रूटर्स को आकर्षित करने लगे हैं। इस तरह की रेज्यूमे तैयार करने के लिए विसमे साइट की मदद ले सकते हैं। इसमें रेज्यूमे से बहुत सारे टेम्म्लेट्स दिए गए हैं। यहां पर रेज्यमे में इंफोग्राफिक से साथ वीडियो और एनिमेशन को जोड़ने की सुविधा भी दी गई है। यहां ।00 से अधिक तरह के फॉन्ट्स भी मिल जाएंगे।

www.visme.co

इजी जॉब सिंपल रिज्यूमे:
अगर आप सिंपल रिज्यूमे बनाना चाहते हैं जीजा वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं तो इस जॉब साइट पर विजिट कर सकते हैं यहां पर रेजिमें से जुड़े 25,000 से अधिक टेंपलेट्स मौजूद है रिज्यूम टेंप्लेट को डाउनलोड कर अपने हिसाब से अपडेट कर सकते हैं अच्छी बात यह है कि जरूरत के हिसाब से राज्य में टेंपलेट्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है यहां पर फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस प्रोफेशनल्स के हिसाब से भी रिज्यूमे टेंपलेट्स चुन सकते हैं

www.easyjob.net

Post a Comment

Previous Post Next Post